विपक्ष प्रेसीडेंट-प्रेसीडेंट चिल्ला रहा था, ओवैसी ने छेड़ा दूसरा राग; बोले- ‘Speaker Om Birla से कराएं संसद का उद्घाटन’

News
Spread the love

Asaduddin Owaisi on Central Vista Project: नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार ये मांग कर रहा है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति से करवाया जाना चाहिए। अब इस मुद्दे पर एआएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक नया राग छेड़ दिया है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से नई संसद के उद्घाटन की मांग कर दी है। ओवैसी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए संसद भवन  का उद्घाटन नहीं करना चाहिए, अगर केंद्र सरकार ऐसा करती है तो वो संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रही है। स्पीकर ओम बिड़ला को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।’

28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। संसद के उद्घाटन से पहले ही इसको लेकर देश में सियासी पारा चढ़ गया है। 19 विपक्षी दलों ने मिलकर एक संयुक्त बयान जारी किया कि वो 28 मई को होने वाले इस उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। इन विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि संसद की नई बिल्डिंग की कोई वैल्यू नहीं है। विपक्ष की इस मंशा पर सरकार ने कहा कि ऐसे मौके पर सियासत नहीं करनी चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *